प्रतिनिधि मंडन ने पर्यटन मंत्री से हनोल मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की मांग की

विकासनगर। महासू मन्दिर समिति हनोल के पदाधिकारियों ने पर्यटन धर्मस्व मन्त्री से मिलकर हनोल के विकास के मास्टर प्लान के सम्बन्ध में चर्चा की। क्षेत्र में सड़क पुल निर्माण की मांग की। महासू पवासी देवता के पाशी बिल बजीर जयपाल सिंह पंवार के नेतृत्व मे समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिला। बजीर जयपाल सिंह पंवार ने मन्त्री से कैबिनेट में हनोल के मास्टर प्लान प्रस्ताव पारित होने पर उनका आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल ने प्लान को शीध्र धरातल पर उतारने की मांग की। साथ ही हनोल ठडियार मोटर मार्ग टौंस नदी पर पवासी मन्दिर को जोड़ने के लिए पुल व भकवाड़ से आठ किलोमीटर सड़क भगीयार ठडियार तक जोड़ने की मांग की। पर्यटन मंत्री ने समिति को आश्वस्त किया कि हनोल को बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। पर्यटकों को रहने ठहरने खाने से लेकर हर तरह कि सुविधा मुहैया करा जायेगी। प्राचीन पौराणिक महत्व के साथ साथ आधुनिक सुख सुविधाएं प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा हनोल को जोड़ने वाली त्यूणी मोरी हनोल सड़क का चौडीकरण किया जायेगा। आसपास के क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल मे सदस्य राजेन्द्र नौटियाल मातबरसिह राणा, अनूप सिंह राणा, कमलेश चौहान आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!