प्रतिबंधित देवदार के 39 स्लीपर से भरा लोडर पकड़ा, चालक फरार
विकासनगर। चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज के कर्मचारी रात्री गश्त पर थे। शनिवार सुबह धारनाधार के समीप एक लोडर वन कर्मियों ने जांच के लिए पकड़ लिया। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर लोडर चालक मौके से फरार हो गया। लोडर की तलाशी लेने पर लोडर में वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित प्रजाति देवदार की लकड़ी के 39 स्लीपर बरामद किया। जिसे लोडर सहित वन विभाग की टीम ने जब्त कर रीवररेंज डाकपत्थर में सीज कर दिया है।
शनिवार सुबह जब वन विभाग की टीम गश्त से लौट रही थी। इसी दौरान वन विभाग की टीम को एक संदिग्ध लोडर धारनाधार के पास मिल गया। जिसे घेरकर वन कर्मियों ने जांच के लिए रोक दिया। जांच के दौरान जब वन कर्मी लोडर में तलाशी ले रहे थे तभी चालक मौके से भाग निकला। लोडर में प्रतिबंधित देवदार की लकडी को बरामद कर वनकर्मियों लोडर व लकड़ी को कब्जे में ले जिया। जिसे लेकर सीधे वनकर्मी रीवररेंज कार्यालय डाकपत्थर पहुंचे। जहां लोडर व लकडी को सीज कर दिया गया। अज्ञात के खिलाफ वन विभाग ने वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कनासर रेंज के रेंज अधिकारी एमएस गुसांई ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया कि लकडी कहां से लाई गयी हैं और कहां ले जायी जा रही है। इसकी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा चमनदास,राहुल चौहान, शमशेर व जगत सिंह नेगी शामिल रहे।