प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने की नियमित रोजगार की मांग
अप्रशिक्षित लोगों को नहीं हटाया गया तो करेंगे पुरजोर विरोध
पौड़ी। प्रशिक्षित प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन जवानों ने शासन प्रशासन से नियमित रोजगार मुहैया कराने की पुरजोर मांग की है। चेतावनी दी कि जल्द ही अप्रशिक्षित लोगों को सेवाओं से नहीं हटाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बद्रीनाथ धर्मशाला में आयोजित बैठक में पीआरडी जवानों ने कहा कि पीआरडी जवानों के नाम पर अधिकारियों द्वारा सिफारिसी अप्रशिक्षित लोगों को विभिन्न विभागों में नियुक्तियां दी गई हैं। कई विभागों में वर्षों से अप्रशिक्षित लोग पीआरडी जवानों के नाम पर सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान पीआरडी प्रशिक्षित जवानों ने एकजुट होने पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही अप्रशिक्षित लोगो को नहीं हटाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि प्रशिक्षित जवानों को प्रशिक्षण के बाद से नाम मात्र की ही ड्यूटी दी गई है तो कई को एक भी दिन रोजगार नहीं दिया गया। इस दौरान नाराज प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने उन्हें 365 दिन का रोजगार मुहैया कराने की शासन प्रशासन से मांग की।