प्रशिक्षण से 14 पीठासीन अधिकारी रहे नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी

पौड़ी। विधानसभा चुनाव 2022 को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण के दूसरे दिन 705 पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मतदान सहित निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 14 पीठासीन अधिकारी नदारद रहे। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सभी अनुपस्थित कार्मिकों को 16 व 17 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश में प्रशिक्षण संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दीपक रावत, अमरेंद्र चैधरी ने पीठासीन अधिकारियों को सैद्धांतिक व ईवीएम की विभिन्न तकनीकी जानकारियां बताई। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन 705 पीठासीन अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कहा कि 14 जनवरी को अनुपस्थित रहे। बताया कि निर्वाचन में तैनात सभी कार्मिक कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है, वह शीघ्र ही वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने वाले कार्मिकों को जिला अस्पताल पौड़ी में मेडिकल बोर्ड की टीम के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर आख्या कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!