26/09/2020
प्रशिक्षण के दौरान 84 कांस्टेबल मिले कोरोना संक्रमित
रेपिड एंटीजन जांच में आये थे निगेटिव
ईटानगर (आरएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के बंदेरवा में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे 84 कांस्टेबल पिछले 3 दिन के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन कॉन्स्टेबलों की नयी भर्ती हुई थी और ये राज्य पुलिस की क्रमश: डी, ई और एफ कंपनियों के हैं। पुलिस अधीक्षक (एसआईटी) हेमंत तिवारी ने बताया कि ये सभी कॉन्स्टेबल अलग-अलग बैरकों में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग अपने अपने जिलों से 10 से 13 सितंबर के बीच प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे थे। फिर उन्हें 20 सितंबर तक पृथक-वास में रखा गया था। तिवारी के अनुसार, इन कॉन्स्टेबलों ने अपने अपने जिलों में रेपिड एंटीजन जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें पुलिस वाहन में प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया था।