27/05/2023
प्रशासन की टीम ने किए किच्छा में दौ सौ निर्माण ध्वस्त

काशीपुर। प्रशासन की टीम ने अभियान चला कर हल्द्वानी रोड किनारे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके कारण पूरे दिन अफरातफरी का माहौल बना रहा है। प्रशासन की सख्ती के सामने कब्जाधारी अभियान का विरोध नहीं कर पाए। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। प्रशासन की टीम ने करीब दो सौ निर्माण ध्वस्त किए। लोक निर्माण विभाग ने हल्द्वानी रोड पर एमपी चौक से बेनी मजार तक रेलवे स्टेशन की दीवार से 24 मीटर की दूरी तक दो सौ अतिक्रमण चिन्हित किए थे। जिसमें फड़, खोमचे, दुकान और टीनशेड छत के मकानों को बीत 26 मई तक नोटिस देकर कब्जा छोड़ने की चेतावनी दी थी। नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में लोविनि, राजस्व और पालिका ने हल्द्वानी रोड पर अभियान छेड़ दिया।