प्रशासक बनाए जाने पर प्रधानों ने जताई खुशी

पौड़ी(आरएनएस)।  जिला पंचायत अध्यक्षों के बाद ब्लाक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को भी प्रशासक बनाए जाने के निर्णय पर पंचायत प्रतिनिधियों में खुशी देखी जा रही है। ब्लाक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को सरकार ने नई पंचायतों के गठन या फिर छह महीने के लिए प्रशासक के रूप में तैनात करने संबंधी शासनादेश किया है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष कमल रावत ने कहा कि पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार ने प्रशासक नियुक्त किया है। इस निर्णय से प्रधान संगठन में खुशी है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में प्रशासक के तौर पर भी जनप्रतिनिधि बेहतर काम करेंगे। प्रधान संगठन ने सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित पंचायतराज मंत्री सतपाल महाराज का आभार भी जताया। कहा कि जल्द ही ब्लाकों में स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रशासकों के रूप में तैनाती संबंधी निर्णय पर देवेंद्र सिंह रावत, ओमपाल बिष्ट, रमेश चंद्र शाह, आएस रावत और विपिन धस्माना आदि ने खुशी जताई है।