प्रमाण पत्र बनाने हेतू अधिक पैसे लेने के लिए एसडीएम अर्की को सौंपा शिकायत पत्र

सोलन(अर्की)। उपमंडल की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के पूर्व प्रधान कंवर कृष्ण सिंह ने अर्की के एक काॅमन सर्विस सेंटर द्वारा प्रमाण पत्र बनाने हेतू अधिक पैसे लेने के लिए एसडीएम अर्की विकास शुक्ला को एक शिकायत पत्र सौंपा। पूर्व प्रधान ने शिकायत पत्र में उक्त केंद्र के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतू अर्की के लोक मित्र केंद्र गए थे परंतु वहां साईट न चलने के कारण वह दूसरे काॅमन सर्विस सेंटर चले गए। जब उन्होंने उससे प्रमाण पत्र बनाने के पैसे पूछे तो उसने उनसे डेढ़ सौ रूपये मांगे। जब उन्होंने उससे अधिक पैसे मांगने पर पूछा तो उसका कहना था कि यहां तो इतने ही पैसे लगेंगे।  पूर्व प्रधान ने शिकायत में कहा है इस प्रमाण पत्र हेतू अन्य केंद्रों पर पचास से साठ रूपये लिए जाते हैं जबकि उक्त केंद्र के मालिक ने उनसे दोगुना से भी अधिक पैसे लिए हैं। इस बारे में एसडीएम शुक्ला का कहना था कि ऐसे सभी केंद्रों के रेट तय करने के साथ ही उन्हें रेट लिस्ट लगाने के भी निर्देश शीघ्र ही दे दिए जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version