प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

विकासनगर। विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय भारत सरकार की ओर से कृषि मंडी समिति देहरादून में आयोजित कार्यशाला में फेडिज कपसाड़ कृषि बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इसके साथ ही क्षेत्र के कई प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया गया। कार्यशाला में फेडिज कपसाड़ कृषि बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति की अध्यक्ष डॉ. पूजा गौड़ को किसान श्री के सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रगतिशील किसान महेश शर्मा, विजय चौहान, अक्षय चौहान, विजय सिंह, विशना गौड़, महर चंद गौड़, शेर सिंह को भी कृषि के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ विपणन अधिकारी डॉ. वीएस यादव ने किसानों को ई-नाम पोर्टल की जानकारी दी। मंडी पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान विजय थपलियाल, अजय डबराल, दिनेश डोभाल, आदेश चौहान आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version