प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने को हुआ जागरूकता कार्यक्रम

कोटद्वार। भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की ओर से दीपावली त्योहार पर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग की ओर से छात्रों के अलग-अलग समूह बनाकर हस्तलिखित पट्टिकाओं के साथ सभी कक्षाओं व प्राचार्य कार्यालय जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। विभाग प्रभारी गीता रावत ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ ही समाज और पर्यावरण के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। कहा कि पटाखों के प्रयोग से पर्यावरण को नुकसान तो होता ही है, साथ ही पटाखे फूटने के कारण निकलने वाले धुंए से पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। इन समस्याओं का एक ही समाधान है कि हम पटाखे रहित दीपावली मनाएं। प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने इस पहल का स्वागत करते हुए छात्रों से इस संबंध में आम जन को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान डा. भोलेनाथ, डा. संदीप कुमार, डा. सुखपाल सिंह रौतेला और डा. कपिल सहित समस्त छात्र-छात्रा मौजूद रहे।


शेयर करें