प्राध्यापकों की ड्यूटी आईकार्ड चेकिंग में लगाने पर हंगामा
पिथौरागढ़(आरएनएस)। प्राध्यापकों को कक्षाओं में पढ़ाने के बजाए गेट पर आईकार्ड चेकिंग कराने पर शुक्रवार को छात्रों ने कैंपस में हंगामा किया। कैंपस में अधिकांश विद्यार्थियों को अभी प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं। कैंपस गेट पर बिना प्रवेश पत्र के आने पर रोक लगाने पर छात्र गेट पर एकत्र हो गए और आक्रोश जताया। विरोध बढ़ता देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। प्राध्यापकों की ड्यूटी गेट पर आईकार्ड चेकिंग में लगाने पर छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। छात्रनेता नितिन उप्रेती के नेतृत्व में कई छात्र गेट पर पहुंचे। उन्होंने प्राध्यापकों से कक्षाओं में पढ़ाने व तैनात गार्डों से आईकार्ड की चेकिंग कराने की अपील की। नितिन ने कहा कि कक्षाओं में पढ़ाने के बजाए प्राध्यापकों की ड्यूटी आईकार्ड चेकिंग के लिए लगाई गई है। कैंपस प्रबंधन प्रवेश के चार माह बाद भी आईकार्ड नहीं बना पाया। अभी कुछ छात्र-छात्राओं को ही आईकार्ड दिए गए हैं। सभी विद्यार्थियों को आईकार्ड दिए बिना ही गेट में चेकिंग करना गलत है। बोनाफाई प्रमाणपत्र में हस्ताक्षर कराने के लिए विद्यार्थी भटक रहे हैं। कैंपस में समस्याओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रनेताओं से वार्ता कर पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस दौरान हर्षित, ललित, गौरव, मनीष, साहिल, रवि सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।