प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के चंपावत में सडक़ हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के चंपावत में सडक़ हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पीडि़तों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
‘‘उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: प्रधानमंत्री’’
‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में हुए सडक़ हादसे के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटना में घायल प्रत्येक व्यक्ति को भी 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’


Exit mobile version