13/07/2021
प्रधान के पिता, भाई पर मारपीट का केस दर्ज
रुद्रपुर। पुलिस ने प्रधान दरऊ के पिता, भाई एवं रिश्तेदार के खिलाफ छेडख़ानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते शनिवार को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दरऊ प्रधान के पिता शमीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद, भाई अब्बास अहमद एवं एक अन्य रिश्तेदार शरीफ अहमद पुत्र रहीस अहमद जबरन उसके घर में घुस आए। विरोध करने पर आरोपी उसे व उसकी नाबालिग बेटी से मारपीट और छेडख़ानी करने लगे। पीडि़ता ने भविष्य में उसके परिवार को आरोपियों से जानमाल का खतरा बताया। पीडि़ता की तहारीर पर पुलिस ने शमीम अहमद, अब्बास अहमद व शरीफ अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।