प्रदेश सरकार करेगी डोईवाला सीएचसी का संचालन, हिमालयन हॉस्पिटल से अनुबंध हुआ पूरा

ऋषिकेश।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध हिमालयन हॉस्पिटल से पूरा हो गया है। ऐसे में शनिवार को अनुबंध पूर्ण होने पर हिमालयन हॉस्पिटल के चिकित्सक और कर्मचारी वापस अपने संस्थान लौट गए हैं। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रदेश सरकार करेगी। डोईवाला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. कुंवर सिंह भंडारी ने कहा कि हिमालयन हॉस्पिटल से पांच साल का करार पूरा हो गया है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन सरकार करेगी। सीएमओ देहरादून ने तीन चिकित्सकों को जनरल ड्यूटी के लिए डोईवाला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। चार चिकित्सा विशेषज्ञ जिनमें सर्जन, फिजीशियन, बाल रोग विशेषज्ञ और महिला रोग विशेषज्ञ शामिल हैं, जल्द ही डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे। जरूरत के अनुसार धीरे-धीरे सभी कर्मचारी डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजे जाएंगे।