30/11/2020
प्रदेश में जल्द ही खुलेंगे कैंसर संस्थान
उत्तराखंड में जल्द ही कैंसर संस्थान खुलने की उम्मीद है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि उद्योगपति रतन टाटा ने इस दिशा में सहयोग करने पर सहमति दी है। राज्यसभा सांसद ने बताया कि मुंबई में अपने कैंसर के इलाज के दौरान उन्होंने संकल्प लिया था कि उत्तराखंड के जरूरतमंद कैंसर के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने टाटा ट्रस्ट और टाटा कैंसर हॉस्पिटल के अधिकारियों से चर्चा भी की थी।