प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में होगी छात्र-छात्राओं को मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध
अल्मोड़ा। उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों व महिला समूहों को शून्य ब्याज दर ऋण उपलब्ध करा रही है। अब तक 96 हजार किसानों को 60 करोड़ा का ऋण दिया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 4.5 लाख किसानों को शून्य ब्याज दर पर दो हजार करोड़ का ऋण उपलब्ध कराना है। मंत्री ने कहा कि शनिवार को उन्होंने रानीखेत में तीन महिला समूहों का दौरा कर पांच-पांच लाख का शून्य ब्याज दर का ऋण स्वीकृत किया है। इसके अलावा उच्च शिक्षा के विकास के लिए भी लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को ई-ग्रंथालय से जोडक़र छात्र-छात्राओं को संपूर्ण किताबें और सिलेबस उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थी अपने मोबाइल में किताबें पढ़ सकेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को 4-जी कनकेक्टीविटी से जोडक़र छात्र-छात्राओं को मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री इस माह इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर केसीडीएफ के अध्यक्ष भूपेंद्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।