प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर भड़की कांग्रेस

ऋषिकेश।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसटीपी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों की गिरफ्तार के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने नकरौंदा में पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि एसटीपी को आबादी क्षेत्र से दूर बनाया जाना चाहिए।
मंगलवार को डोईवाला चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। उन्होंने नकरौंदा में एसटीपी के लिए तार-बाड़ का विरोध करने पर वालों की गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नकरौंदा में आबादी क्षेत्र के समीप एसटीपी बनाने के लिए तार-बाड़ किया जा रहा है। जबकि इसका विरोध काफी समय से ग्रामीण कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह, कांग्रेस प्रदेश सचिव बुद्धदेव सेमवाल सहित अन्य आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की गई, जो निंदनीय है। भाजपा सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में रणजीत सिंह, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, सभासद अब्दुल कादिर, भारत भूषण पेले, गौरव मल्होत्रा, संजय खत्री, करतार नेगी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version