पृथ्वीनाथ मंदिर में धूमधाम से विराजमान हुई रामलला की पवित्र ज्योत

देहरादून(आरएनएस)। बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा के लिए अयोध्या से लाई गई रामलला की पवित्र ज्योत को श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में विराजमान किया गया। बाला जी की शोभायात्रा दून में 24 अप्रैल को निकाली जाएगी। पृथ्वीनाथ मंदिर के सेवादारों की अगुवाई में पवित्र ज्योत के दून पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पृथ्वीनाथ मंदिर में उमड़े। ढोल नगाड़ों के साथ जय श्रीराम, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर की जय, बाला जी महाराज के जयघोष के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। वाहन से ही सेवादारों ने पवित्र ज्योत को शीश पर धारण कर दिगंबर दिनेश पुरी के साथ मुख्य द्वार पर ही गंगाजल व धूप दर्शाकर पूजा आराधना की। पवित्र ज्योत को मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान किया गया है। मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार की मूर्तियों के आगे पवित्र ज्योत को रखा गया है। इसी के साथ 108 बार श्री राम नाम का जाप और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ व सामूहिक आरती की गई। सेवादार मंदिर से पांच अप्रैल को अयोध्या रवाना हुए थे। करीब 1500 किलोमीटर का सफर पूरा कर चौथे दिन दून पहुंचे। मंदिर में 13 अप्रैल को मेहंदीपुर राजस्थान से श्री बाला जी की पवित्र ज्योत लाई जाएगी। मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, नवीन गुप्ता, दिलीप सैनी, रजनीश यादव, विक्की गोयल, रोहित अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, संगीता गुप्ता, रीना मित्तल, सुशील, संजय गर्ग मौजूद रहे।