प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत पर जांच को पहुंचे डीईओ

काशीपुर(आरएनएस)। राउमा विद्यालय में माह मई में प्रभारी प्रधानाध्यापक,स्वच्छक विवाद के बाद हुई शिकायत पर स्कूल पहुंचे डीईओ ने जांच की। उन्होंने स्वच्छक और भोजनमाता के ब्यान दर्ज किए। अगले चरण में प्रभारी प्रधानाध्यापक के भी ब्यान दर्ज किए जाएंगे। सोमवार को डीईओ प्रा. शिक्षा हरेंद्र मिश्रा, बीईओ रुद्रपुर शावेद मलिक को साथ लेकर राउमा शिवराजपुर पट्टी पहुंचे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही स्कूल के स्वच्छक और भोजनमाता के ब्यान दर्ज किए। बता दें कि मई माह में स्वच्छक और प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल में किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्वच्छक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। स्वच्छक का केस दर्ज नहीं होने पर इसकी शिकायत उसने प्रभारी बीईओ समेत अफसरों से की थी। इस मामले में डीईओ ने स्कूल पहुंचकर जांच की। डीईओ हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर स्वच्छक और भोजनमाता के ब्यान दर्ज किए गए हैं। अगले चरण में प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ब्यान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version