पॉवर बैंक ऐप के माध्यम से 2.21 लाख की धोखाधड़ी ,मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। ज्वालापुर नाथनगर निवासी युवक के साथ पॉवर बैंक ऐप के माध्यम से 2.21 लाख की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसटीएफ की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा ट्रांसफर कर भेजा गया है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पॉवर ऐप का इस्तेमाल कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पावर बैंक व अन्य फर्जी ऐप के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट कर कुछ ही दिनों में पैसे दोगुने करने का लालच देकर आम जनता से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। शुक्रवार को एक मामला ज्वालापुर कोतवाली में भी दर्ज हुआ है। नाथनगर निवासी मुनीष कुमार ने शिकायत कर बताया कि उसने ऑनलाइन पॉवर बैंक ऐप में 2.21 लाख रुपये लगाए। लेकिन उसके साथ धोखाधड़ी हुई और उसके रुपये ठग लिए गए। एसटीएफ देहरादून की ओर से ज्वालापुर मुकदमा भेजा गया। जहां मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सीसी नैथानी ने इसकी पुष्टि की है।


Exit mobile version