पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराया, दो गिरफ्तार

रुडक़ी। पुलिस ने गोवंश संरक्षण तथा पशु क्रूरता के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक वाहन में भरकर ले जाए जा रहे गोवंश को मुक्त कराया गया। लंढौरा पुलिस बुधवार शाम को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा को सूचना मिली कि इस्लाम नगर जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप वाहन में गोवंश भरा हुआ है। जिसे वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी नितेश शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर वाहन को मौके पर ही रोक लिया। जिसमें चार गाय मौजूद थीं। वाहन में बैठे दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो वाहन से मांस काटने के औजार व रस्सा आदि बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह गोवंश को वध के लिए ले जा रहे थे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा गो वंश को मुक्त कराकर ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। पूछताछ मैं आरोपियों ने अपने नाम तस्लीम पुत्र इरशाद निवासी मखयाली कलां लक्सर तथा अफजाल पुत्र नूर हसन निवासी गांव मुबारकपुर थाना लक्सर बताए। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।