लाखों की लागत से बने पोस्टमार्टम हाउस को स्वास्थ्य विभाग ने अनुपयुक्त करार दिया

रुडकी। लक्सर में बसेड़ी रोड पर लाखों की लागत से बनाए गए पोस्टमार्टम हाउस को स्वास्थ्य विभाग ने अनुपयुक्त करार दे दिया है। सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक के साथ इसका निरीक्षण किया था। अब विभाग की मांग पर नगरपालिका अध्यक्ष ने पोस्टमार्टम हाउस के लिए दूसरी भूमि देने का भरोसा दिया है। लक्सर और खानपुर में दुर्घटना या दूसरी आपराधिक घटनाओं में मरने वालों के शव का पोस्टमार्टम अभी तक रुडक़ी के सिविल अस्पताल या हरिद्वार जिला अस्पताल में होता है। करीब सात-आठ साल पहले सरकार ने लक्सर में पोस्टमार्टम हाउस निर्माण को मंजूरी दी थी। ग्रामीण निर्माण विभाग (उस समय ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) ने बसेड़ी ग्रामसभा की जमीन पर इसका निर्माण भी कर दिया था। पर आज तक इसमें एक भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। जबकि स्थानीय लोग लक्सर में पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। गत दिवस सीएमओ डॉ. शंभु कुमार झा ने लक्सर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा के साथ पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पोस्टमार्टम हाउस अत्यंत जर्जर हालत में मिला। भवन के फर्श व पलास्तर के साथ ही सारे खिडक़ी दरवाजे भी टूटे पड़े थे। इसके चारों तरफ झाड़, झाडिय़ां खड़ी मिली। भवन की हालत देख सीएमओ ने वहां पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू करने से साफ मना कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जहां पोस्टमार्टम हाउस बना है, वह जगह इसके अनुकूल नहीं है। वहां इसे गलत बनाया गया है। इसे बनाने से पहले स्वास्थ्य विभाग से राय लेनी चाहिए थी। भवन भी अत्यंत खराब हालत में है। इसलिए वहां सुविधा नहीं दी जा सकती है। बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष से दूसरी जगह भूमि देने की मांग की गई है। उन्होंने इसका आश्वासन दिया है।