पोस्टमास्टर समेत तीन पर आरडी खाते में धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज

रुद्रपुर। एक महिला ने पोस्ट मास्टर, कैशियर एवं अभिकर्ता पर धोखाधड़ी कर पोस्टऑफिस में खुले उसके दो आरडी खातों से कुल 28 हजार रुपये बतौर लोन के रूप में निकालने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मीनाक्षी पांडेय पुत्री संतोष पांडेय निवासी वार्ड 16 विकास कॉलोनी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कहा, अभिकर्ता सुनीता अरोरा पत्नी सतीश अरोरा के माध्यम से पोस्ट ऑफिस में दो आरडी खाते खुलवाए थे। आरडी खाते में रकम जमा कराने के लिए सुनीता अरोरा उससे रकम ले जाती थी। कुछ दिन पूर्व सुनीता ने उसकी पासबुक अपने पास रख ली। जब उसने सुनीता से अपनी पासबुक ली तो उसमें 21 नंवबर 2020 को लोन के रूप में बीस हजार रुपये और 22 दिसंबर को 2020 को आठ हजार रुपये निकाला जाना अंकित किया गया था। आरोप है कि उसने जब पोस्ट ऑफिस जाकर पूछा तब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने उसे कोई जानकारी नहीं दी और सुनीता से बात करने की बात कहकर टाल मटोल की। उसने पोस्टमास्टर जीएस गंगोला एवं कैशियर गुणवंत सिंह पर शक होने पर सूचना का अधिकार अधिनियम में खातों संबधी जानकारी चाही। जिसमें उसे अपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई गई। आरोप है कि सुनीता ने पोस्टमास्टर जीएस गंगोला एवं कैशियर गुणवंत सिंह से मिलकर छलकपट एवं धोखाधड़ी से उसके दोनों आरडी खातों से 28 हजार रुपये लोन के रूप में निकाल लिए। कानूनी कार्रवाई करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version