पोस्टर में नंदनी और भाषण में आर्यन अव्वल
ऋषिकेश(आरएनएस)। राइंका आईडीपीएल में रविवार को समर कैंप के दौरान ऊर्जा बचत पर पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता हुई। पोस्टर में नंदनी बड़थ्वाल और भाषण में आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भीषण गर्मी से बचने के लिए ऊर्जा का सदुपयोग किया जाना आवश्यक है। भौतिकवादी युग में सामान्यतः एयर कंडीशन अधिकांश लोग उपयोग कर रहे हैं, जबकि एयर कंडीशन अन्दर तो डंडी हवा देता है और बाहर गर्म हवा फेंकता है। इस कारण बाहर का वातावरण गर्म होता है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा पेड़ों का संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में नंदनी बड़थ्वाल ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय तथा हिमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में आर्यन ने प्रथम, हिमानी ने द्वितीय तथा नंदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर सुनीता पंवार, मनोज कुमार गुप्ता, मीनाक्षी, सरोज गुप्ता, ओम सिंह बिष्ट, अंजली, अंकिता, ईशा, मनीषा आदि उपस्थित रहे।