पोस्ट ऑफिस से 32 लाख चोरी मामले में 2 शातिर चोर गिरफ्तार

देहरादून। कुमाऊं एसटीएफ और गैरसैंण पुलिस ने गत 10 जुलाई की रात गैरसैंण के पोस्ट आफिस से 32 लाख रुपये की नकदी चोरी होने के मामले में दो शातिर चोरों को कुंडेश्वरी और सोमेश्वर से गिरफ्तार किया है। एक आरोपित का पिता भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से चोरी के 20 लाख रुपये नकद, बाइक, लेपटॉप व एप्पल का मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ है। आरोपितों को गैरसैंण पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कुमाऊं एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि 10 जुलाई की रात गैरसैंण के पोस्ट आफिस से 32 लाख रुपये की नकदी चोरी के पर्दाफाश के लिए उत्तराखंड एसटीएफ और गैरसैंण पुलिस जुटी हुई थीं। इधर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपित कैलाश नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी चौखुटिया अल्मोड़ा कुंडेश्वरी काशीपुर की फौजी कालोनी में अपने ताऊ के घर में छिपा हुआ है। गैरसैंण पुलिस और एसटीएफ ने फौजी कालोनी में छापा मारकर आरोपित को पकड़ लिया।
इसी दौरान पता चला कि चोरी के पैसे ठिकाने लगाने में कैलाश का पिता नरेंद्र सिंह भी मदद कर रहा है। जबकि आरोपित ने कुछ पैसा दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने, महंगे मोबाइल, लेपटॉप आदि खरीदने में उड़ा दिया है। पिता नरेंद्र सिंह से भी चोरी के पैसे बरामद हुए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी मामले में दूसरे आरोपित चौखुटिया के ही रहने वाले राजेंद्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी को भी सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से दस लाख रुपये नकद, दो मोबाइल, एक लेपटॉप बरामद हुआ है। शनिवार को गैरसैंण की कोर्ट में तीनों आरोपितों को पेश कर जेल भेज दिया गया है।