पूर्व विधायक राजकुमार की मौजूदगी में कई लोग कांग्रेस में शामिल

देहरादून(आरएनएस)।   कांग्रेस में भले ही टिकट पर घमासान मची हो, लेकिन नेता पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। पूर्व विधायक राजकुमार की मौजूदगी में गुरुवार को कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने पार्टी के लिए मजबूती से काम करने का संकल्प लिया। एमकेपी रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा से त्रस्त हैं, वह कांग्रेस को समर्थन देने आगे आ रहे हैं। इन निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। इसका फायदा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस हर जाति, धर्म और व्यक्ति को साथ लेकर चलती है। इस मौके पर हिमांशु कटारिया, संदीप राठौर, पंकज सिंह, आदित्य, पूजा कटारिया, शांति देवी, विशाल सिंह, सुरजीत सिंह, सूरज सिंह, अर्जुन, अनूप रावत, सुनील कुमार, हिमांशु कुमार, कैलाश समेत अन्य ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, अनूप रावत, शिव कुमार, अल्पना जदली, गुलशन, नितिन चंचल, कैलाश जोशी, सुशील कुमार, सलमान, शिवांश, फरीद अहमद, इंतजार समेत अन्य मौजूद रहे।


Exit mobile version