पूर्व समाज कल्याण मंत्री राम प्रसाद टम्टा का निधन

बागेश्वर। पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा का शनिवार की देर शाम निधन हो गया है। शनिवार की देर शाम उन्होंने हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह तीन दिन से हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि उन्हें इस बामारी के बारे में हल्द्वानी आकर ही पता चला। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है। मंत्री के पुत्र चंद्रकात टम्टा ने बताया कि उनके पिता की चार दिन पहले तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें वह पहले जिला अस्पताल ले गए। यहां जांच कराने के बाद हल्द्वानी ले गए जहां उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पता चला कि उन्हें हार्ट की दिक्कत है। शनिवार की देर शाम उन्हें एंजीयोग्राफी के लिए कृष्णा अस्पताल में ले जाया गया जहां जांच के दौरान उनका निधन हो गया। मंत्री टम्टा नारायण दत्त तिवारी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। उन्हें समाज कल्याण मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में भी विधायक रहे।