पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस की सिल्वर जुबली मनाई

रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा में पूर्व सैनिकों ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की सिल्वर जुबली मनाई। मुख्य अतिथि एवं पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने शहीदों के नाम दीप प्रज्ज्वलित किया और रीत चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही पूर्व सैनिकों ने दो मिनट का मौन धारण किया।शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित कारगिल विजय दिवस पर मुख्य अतिथि एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार हिमांशु जोशी, विकासखंड अधिकारी नवीन चन्द्र उपाध्याय,, बाजार चौकी इंचार्ज पंकज महर, एसएसआई विनोद जोशी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कैप्टन नारायण सिंह सौन, कैप्टन लक्ष्मण सिंह महर, कैप्टन दीवानी चंद ने कारगिल युद्ध में जवानों के अदम्य साहस की गाथा सुनाई। इस दौरान एसडीएम ने पूर्व सैनिकों को एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। इस दौरान नारायण सिंह सौन, पुष्कर सिंह बिष्ट, धन सिंह सामन्त, रमेश चंद, फकीर सिंह ज्याला, भास्कर भट्ट, आनंद सामन्त, भूपेंद्र सिंह खोलिया, धन सिंह बोरा, कल्याण सिंह भंडारी, मथुरा दत्त अवस्थी आदि रहे।


Exit mobile version