पूर्व सैनिकों व शहीदों के आश्रितों को मिलेगा प्रशिक्षण

बागेश्वर। कपकोट के पूर्व सैनिकों व शहीदों के आश्रितों को शीघ्र बहुउददेशीय आजीविका प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कपकोट में प्रमुख से मुलाकात की तथा उनसे चर्चा की। सैनिक कल्याण विभाग ने यह कार्रवाई सीएम पुष्कर धामी के आदेश पर की है। गत वर्ष अक्टूबर में प्रमुख गोविंद दानू ने सीएम धामी से मुलाकात की थी। उन्होंने कपकोट में पूर्व सैनिकों व शहीदों के आश्रितों के लिए बहुउददेशीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की मांग की थी, तांकि पलायन रोकने के साथ ही उनकी आय में वृदिध की जा सके। इधर मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै रंजीत सेठ ने कपकोट विकास खंड कार्यालय में प्रमुख से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रमुख के अनुरोध पर सीएम ने इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए है। प्रमुख दानू ने उन्हें बताया कि कपकोट में पूर्व सैनिकों व शहीदों के आश्रितों को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। उन्होंने इसमें लोकल-वोकल को प्राथमिकता देने की बात कही। जिसमें औषधीय पौधे का प्रसंस्करण व उत्पादन, पर्वतारोहण से जुड़े एडवेंचर कोर्स प्रारंभ करने की बात कही। कहा कि यहां पर उत्तरकाशी की तर्ज पर कायाकिंग, एडवोंचर, रिवर राफिटंग की संभावना तलाश कर पर्यटन व रोजगार को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही किवी उत्पादन, मशरूम, टाउट मछली पालन आदि के उत्पादन पर भी कार्य किया जा सकता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने प्रमुख से सभी सुझावों पर चर्चा की तथा कहा कि इस संबंध में संबंधित विभागों से वार्ता करके कार्ययोजना कराई जाएगी तथा उनके विभाग के द्वारा शासन के आदेश पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान रमेश तिवारी, महेश कांडपाल, कैलाश पंत आदि उपस्थित थे।


Exit mobile version