Site icon RNS INDIA NEWS

पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज

बागेश्वर। माध्यमिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज कर दी है। उन्होंने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। शिक्षकों ने नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के साथ किया गया धोखा बताया। उन्होंने जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। समस्या का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश अंडोला के नेतृत्व में शिक्षक विधायक चंदन राम दास से मिले। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद से नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बंद कर नवीन स्कीम लागू की गई है। जो पूरी तरह से बाजार पर आधारित है। कहा कि इस योजना से कर्मचारियों का भला होने की बजाय अहित अधिक हो रहा है। इसमें जीपीएफ और लोन की सुविधा नहीं है। सेवानिवृति का अंशदान भी केवल 60 प्रतिशत ही वापस मिलेगा। जिस पर भी आयकर काटा जाना है। इसमें वेतन आयोग की संस्तुतियों पर वेतन की तरह पेंशन के पुन: संसोधन का भी प्रावधान नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम में कई विषमताएं हैं। यह कर्मचारियों के साथ खुला अन्याय है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कर्मचारियों का हित देखते हुए नई स्कीम को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। इस मौके पर महामंत्री प्रकाश कालाकोटी, डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, प्रदीप कांडपाल, मोहन चंद्र जोशी, भगवत खेतवाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version