पूर्व सैनिक बोले, जनरल रावत के निधन पर छूट्टी नहीं करना अपमान

देहरादून। पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर राज्य सरकार के कार्यालयों में अवकाश घोषित न किए जाने पर सैनिकों का अपमान बताया है। संगठन के अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के निवासी थे और उनकी शिक्षा-दीक्षा उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में ही हुई थी। जनरल रावत उत्तराखंड के गौरव थे । ऐसे महान योद्धा के निधन पर उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के सरकारी विभागों में कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया। जबकि विधायक हरबंस कपूर के निधन पर देहरादून जिले के सरकारी विभागों में अवकाश घोषित किया गया । उन्होंने कहा कि सैनिकों के साथ यह दोहरा मापदंड सैनिकों का अपमान है।


Exit mobile version