हिंदी दिवस पर कविता गोष्ठी का आयोजन
देहरादून(आरएनएस)। नूपुर डांस अकादमी और अमर शहीद रघुनंदन शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को राज पैलेस स्थित नुपुर डांस अकादमी हिंदी दिवस पर ज्ञान गंगा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नूपुर शर्मा गुप्ता, मुख्य अतिथि कवित्री पुष्पा भल्ला, विशिष्ट अतिथि कवित्री सरिता रानी, प्रकल्प प्रमुख रूबी जेम्स, कार्यकारिणी सदस्य मंजेश कुमारी, श्रद्धा थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कविता गोष्ठी में नूपुर गुप्ता, पुष्पा भल्ला, अर्चना सिंघल, मंजेश कुमारी आदि ने देशभक्ति कविता सुनाई। नम्रता ने स्त्री की भावनाओं पर कविता प्रस्तुत की। भक्ति कपूर ने मानवीय संवेदनाओं पर कविता सुनाई। सरिता रानी ने बचपन पर, रूबी जेम्स ने सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता पर कविताएं सुनाई। नूपुर शर्मा गुप्ता ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी। मौके पर सीता देव, स्वाति सिंह, वंदना गुप्ता, अनिल गुप्ता, हरिओम कुमार भी मौजूद रहे।