पूर्व सांसद डॉ. सुब्रमन्यम स्वामी ने सीएम को पत्र लिखा
नई टिहरी। तीर्थ पुरोहितों को उनकी भूमि और भवन का उचित मुआवजा देने के संबंध में पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सुब्रमन्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री धामी पत्र भेजा है। बीते सप्ताह तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े प्रमोद मेवाड़ गुरु और प्रियंक कर्नाटक ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सुब्रमन्यम स्वामी से उनके निवास स्थान नई दिल्ली में उसे भेंट की थी। उन्होंने बदरीनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों की भूमि और भवन का सरकार द्वारा वास्तविक मुआवजा न देने के संबंध में शिकायत की थी। पूर्व सांसद डॉ. स्वामी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत का तीर्थपुरोहतों का अश्वासन दिया था। डॉ. स्वामी की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में तीर्थ पुरोहितों को उनकी भूमि और भवन का उचित मुआवजा देने, की घोषणा देने और उक्त विषय में मास्टर प्लान से प्रभावित लोगों को उनकी सहमति से आगे कार्य किऐ जाने के बारे में लिखा गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि कहा कि संविधान की धारा 19,21 और 31 में प्रभावित लोगों का मूलभूत अधिकार है, कि उनकी सहमति के बिना उनकी भूमि,भवन को प्राप्त या नष्ट नहीं किया जा सकता। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से तीर्थपुरोहितों को जबाव की प्रतीक्षा है।