पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार

लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप
पटना (आरएनएस)। बिहार के मधेपुरा से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव को पटना में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पप्पू यादव के खिलाफ शनिवार को अमनौर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले पप्पू यादव ने सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के गांव से करीब दो दर्जन एंबुलेंस पकड़ी थीं, जो कि सांसद निधि के पैसों से खरीदी गई थीं। पप्पू यादव पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पप्पू यादव ने ट्वीट क लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने लाया गया है। हाल ही में पप्पू यादव ने भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस को लेकर सवाल उठाए थे।
अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करने के बाद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया। पप्पू यादव ने उसमें लिखा कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। पीएम साहब, सीएम साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।