पूर्व प्रधान सहित 11 पर अवैध खनन में मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। प्रतापपुर के ग्रामीणों ने गांव की सरकारी जमीन पर अवैध खनन किए जाने की सूचना एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को दी। एसडीएम ने हल्का लेखपाल अंजू सिंह को मौके पर भेजकर जांच कराई। जांच में प्रतापपुर में खसरा संख्या 1 व 9 की सरकारी जमीन से 20 हजार घन मीटर से भी ज्यादा खनिज सामग्री चोरी से उठाने की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट पर एसडीएम ने कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए। आदेश पर हल्का लेखपाल ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर निहंदपुर के पूर्व प्रधान शमीम पुत्र तमीजुल, नाहिद पुत्र इरशाद, सुलेमान पुत्र इरफान, नफीस पुत्र इलियास, रिहान पुत्र अब्दुल सलाम तथा प्रतापपुर निवासी चंद्रवीर व गुड्डू पुत्र श्रवण, पोद्दा, पाल्ली, बिट्टू पुत्र सोम व दिनेश पुत्र सत्ता के खिलाफ तहरीर देकर सरकारी संपत्ति की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!