पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक का कांग्रेस से इस्तीफा

रुड़की(आरएनएस)। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे छात्र जीवन से राजनीति में समाज की सेवा करते हुए 35-40 वर्ष हो गए हैं। उत्तराखंड को बने हुए भी 24 वर्ष हो गए हैं। उन्होंने हरीश रावत पर आरोप लगाया कि वह किसी भी निष्ठावान कार्यकर्ता को उभरने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में धन बल पर टिकट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रावत परिवार से किसी को टिकट देने के चलते वह इस्तीफा दे रहे हैं।