Site icon RNS INDIA NEWS

माफियाओं के नेक्सेस हैं जो धामी सरकार क़ो अस्थिर बदनाम करना चाहता हैं: त्रिवेंद्र रावत

The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat

देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पर जहाँ विपक्ष सवाल खडे कर रहा हैं वही प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हाल में हुई तमाम घटनाओ पर चिंता जताते हुए साफ कहा कि लगता हैं कि प्रदेश में कोई नेक्सेस काम कर रहा हैं जो प्रदेश में हर चीज चलाना चाहता हैं एक अच्छी सरकार प्रदेश में चल रही हैं उसको डिस्टर्ब करना चाहता हैं डेमेज करना चाहता हैं, उनके अनुसार ऐसा कोई माफिया तंत्र तो नहीं आ गया जो धामी सरकार को बदनाम और अस्थिर करना चाहता हैं त्रिवेंद्र ने साफ कहा कि सौरभ बहुगुणा को धमकी मिली तो मैंने जो उनसे बात की तो उन्होंने जो बात कही काफ़ी सोचने वाली हैं त्रिवेंद्र के अनुसार जिस तरह से हाल में घटनाये हुई और बेहद कम समय में कोई घटनाये एक साथ हो गई इसमें गहराई में जाकर देखने की जरुरत हैं की आखिर इसके पीछे हैं कौन अगर हम इसे ऊपर ऊपर से देखेंगे तो हम इस मामले की तह तक नहीं पहुँच  पाएंगे।


Exit mobile version