पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विजय बहुगुणा पर जमकर बरसे हरक सिंह

देहरादून। बीजेपी से निष्कासित हुए हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी हुई है । हरक बकायदा माफी मांगकर कांग्रेस में शामिल हुए और अब बीजेपी पर हमलावर हुए हैं। अब हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत के 4 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए तो विजय बहुगुणा को 2016 में कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का सूत्रधार बताया। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र को लेकर उम्होंने कहा कि त्रिवेंद्र 4 साल सरकार चलाने के दौरान पूरी तरह से फेल हो गए थे। उन्होंने आगे कहा कि त्रिवेन्द्र इस बात को समझ चुके थे कि जनता ने उन्हें अपने क्षेत्र में सबक सिखाने का मन बना लिया था।

हरक सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेन्द्र के प्रति जनता की नाराजगी को पार्टी हाईकमान भी अच्छी तरह से समझ चुका था। इस वजह से में हाईकमान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से चुनाव न लड़ने की इच्छा वाला पत्र उनसे लिखवाया। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जिसके दम पर हम कह सकें कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन सके। इसके बाद हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विजय बहुगुणा ने ही 2016 में कांग्रेस की सरकार तोड़ने का व्यूह रचा था। उ्होंने कहा कि सरकार गिराने के पीछे विजय बहुगुणा ही सूत्रधार थे। हरक सिंह  ने आगे कहा कि विजय बहुगुणा अब कांग्रेस में आना चाहते हैं, लेकिन अब कांग्रेस उन्हें नहीं लेने वाली। इसीलिए विजय बहुगुणा बीजेपी में ही रहने को मजबूर हैं।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!