पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत ने समाजशास्त्र विषय से उत्तीर्ण की यूजीसी नेट की परीक्षा

अल्मोड़ा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) को पूर्व छात्रसंघ महासचिव और सामाजिक सेवी आशीष पंत ने उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम में आशीष पंत ने समाजशास्त्र विषय से यूजीसी-नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। आशीष वर्तमान में एसएसजे विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में प्रो. इला साह के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। उन्होंने आज जारी हुए यूजीसी नेट के परिणाम में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। उन्होंने 300 में से 184 अंक प्राप्त किए हैं। यह उनका तीसरा प्रयास था। वर्तमान में उनके द्वारा सोच संस्था के माध्यम से अपने साथियों के साथ सामाजिक हितों को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। आशीष पंत ने पूर्व में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा कुमाऊं विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने पत्रकारिता विषय से डिप्लोमा किया और समाजशास्त्र विषय से परास्नातक किया। उनकी सफलता पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. नीरज तिवारी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, विभागाध्यक्ष योग डॉ. नवीन भट्ट, सहित गोकुल देउपा, रवि कुमार, राहुल जोशी, मयंक पंत, हिमांशी, प्रियंका, दीपाली आदि ने बधाई दी, साथ ही न्यूज पोर्टल एसोसिएशन ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version