पूर्णागिरि में अफसरों से ही लूट-खसोट
चम्पावत। पूर्णागिरि धाम में अफसरों से ही लूट खसोट का मामला सामने आया है। आरोप है कि धाम के व्यापारी प्रत्येक सामग्री में दस रुपए अधिक वसूल कर रहे हैं। मामले में लोनिवि के जेई ने एसडीएम से शिकायत की है। पूर्णागिरि मेले की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण करने गई लोनिवि के जेई तनुजा देव ने एसडीएम सुंदर सिंह को शिकायत करते हुए कहा कि वह बीते दिन विभागीय कार्य के लिए टीम के साथ पूर्णागिरि धाम पहुंची थी। बताया कि एक व्यापारी से कोल्ड ड्रिंक मांगी। जिसका प्रिंट दाम 20 रुपये था। लेकिन व्यापारी ने उनसे दस रुपये अधिक यानि 30 रुपए वसूल लिए। बताया कि विरोध करने के बावजूद व्यापारी बहस करने लगा। जिसके बाद उन्होंने 30 रुपये दिए। इससे पहले भी यहां व्यापारियों पर प्रिंट दाम से अधिक वसूलने के आरोप लगे हैं। कहा कि जब मेले की व्यवस्थाएं देखने वालों से ही इस तरह वसूली की जा रही है तो बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से कितनी लूट खसोट होगी। एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सभी व्यापारियों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।