पालीथिन जब्त कर 1500 रुपये का जुर्माना वसूला

बागेश्वर। पालिका ने पालीथिन उन्मूलन को अभियान चलाया और नगर को स्वच्छ रखने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया। इस दौरान पालिका की टीम ने पालीथिन जब्त की और 1500 रुपये का जुर्माना भी वसूला। पालिका की कार्रवाई से व्यापारियों में दिनभर हडक़ंप मचा रहा। मंगलवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने मुख्य बाजार में ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह पालीथिन का उपयोग बंद कर दें। वर्तमान में कई दुकानदारों के पास भारी मात्रा में पालीथिन के बैग और प्लास्टिक का अन्य सामान देने की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पालीथिन को पूरी तरह बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रथम चरण में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है और दूसरे चरण में पालीथिन का उपयोग करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान पालिका की टीम ने लगभग पांच किलोग्राम पालीथिन जब्त की और एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा दुकानों के आगे गंदगी करना भी व्यापारियों को भारी पड़ा। पालिका ने 500 रुपये का अर्थदंड वसूला। टीम में रजत कुमार, दीपक कार्की आदि मौजूद थे। बतादें कि पालीथिन के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है इसके बाद भी कुछ लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे पालिका अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई कर रही है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना सबका कर्तव्य बनता है। इसमें सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग पालीथिन का उपयोग बंद कर दें। बाजार निकलने से पहले अपने साथ एक झोला लेकर जाएं।.

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version