पोलिंग पार्टी का बस ड्राइवर नशे में धुत, बस को किया सीज

नई टिहरी(आरएनएस)। पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टी को लेकर वापस लौट रहे बस ड्राइवर शराब के नशे में बस में ही सो गया। बस चालक के नशे में होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में दूसरे वाहन को भेजकर टीम को स्ट्रांग रूम रवाना किया गया। बस का चालान कर सीज कर दी गई है। बीते वृहस्पतिवार भिलंगना ब्लॉक के खसेती बूथ की पोलिंग पार्टी मतदान के बाद जब बस में पहुंची तो चालक दिनेश सिंह नशे की हालत में था। पोलिंग पार्टी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर एआरटीओ सतेंद्र राज रात को ही मौके के लिये रवाना हुए। एआरटीओ सतेंद्र राज ने बताया कि रात लगभग 12 बजे वह जब बस चालक के पास पहुंचे तो वह नशे में था। चालक का नशे में वाहन चलाने पर चालान कर दिया गया। पोलिंग पार्टी को दूसरे वाहन से घनसाली स्ट्रांग रूम में भेजा गया। बस को सीज कर दिया गया है।