पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों पर लगी गैंगस्टर

हरिद्वार। पुलिसकर्मियों पर चेकिंग के दौरान ईंट और पत्थर से सिपाही पर हमला और वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। दिसंबर माह में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर में अलग-अलग जगहों से एक कार और दो बुलेट चोरी होने की सूचना वायरलैस पर फ्लैश होने पर सलेमपुर पिकेट पर तैनात कांस्टेबल विक्रम चौहान और लायक राम शर्मा चेकिंग कर रहे थे। रोकने पर बुलेट सवार युवक भाग निकले थे। पीछा करने पर युवक और उसके साथियों ने कांस्टेबल विक्रम के सिर पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया था। आरोपी फरार हो गए। कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही वाहन चोरी का खुलासा भी किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की कार और दो बुलेट बरामद की थी। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी अफजाल पुत्र तरीकत, फरहान पुत्र इमरान और हर्ष गोस्वामी पुत्र महेश गोस्वामी निवासीगण परीक्षितगढ़ मेरठ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version