26/02/2025
पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते अक्टूबर में पुलिसकर्मियों पर हमले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में रानीपुर कोतवाली पुलिस की टीम रात के समय गश्त कर रही थी। टीम ने रामधाम कॉलोनी के पास एक ई-रिक्शा और स्कूटर सवार दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। वाहनों के दस्तावेज मांगने पर दोनों बदमाशों ने लोहे की रॉड से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था। इसमें एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड का जवान घायल हो गए थे। घटना के बाद बदमाश स्कूटर लेकर फरार हो गए थे।