पुलिस के साथ अभद्रता पर पांच गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस के अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 4 सितंबर को सिरचंदी गांव में ग्रामीणों ने एक युवक और एक युवती से मारपीट की थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे सादी कपड़ों पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की थी। पुलिस ने आठ लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अल्ताफ, मोहम्मद शाहिद, मेहताब, सरफराज और अल्ताफ निवासी सिरचंदी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। फरार आरोपियों की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!