टक्कर लगने पर युवक को पीटा

रुड़की(आरएनएस)। कार के साइड मिरर में टक्कर लगने पर 25 साल के युवक को पीट दिया। पुलिस ने कार चालक समेत दस लोगों के खिलाफ बलवा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। गंगनहर कोतवाली को चावमंडी निवासी रेनू सिंह ने बताया कि पुत्र आक्षित मंगलवार शाम के वक्त वाहन लेकर घर से निकला था। इस बीच यूपी 12 नंबर की कार के साइड मिरर में पुत्र टकरा गया था। जिसके बाद कार चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र से मारपीट की थी। इस बीच पुत्र की सोने की चेन और आईफोन भी नहीं मिला। आरोप कि हमलावर पुत्र को पीटने की फिराक में घूम रहे हैं। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि यूपी नंबर 12 के अज्ञात चालक और आठ-दस लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version