पुलिस पर घायलों की मदद न करने का आरोप, एसआई को घेरा

काशीपुर(आरएनएस)।  कालाढूंगी थाने के गड़प्पू क्षेत्र में शुक्रवार को हुई मार्ग दुर्घटना में कालाढूंगी पुलिस के जवानों पर पीड़ितों की मदद में लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर घायल हो गया था। रविवार को परिजनों ने डीजीपी को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। लोगों ने एसआई का घेराव भी किया। लोगों का आरोप है कि घायलावस्था में दो युवक सड़क पर काफी देर तक तड़पते रहे और वहां पुलिस मौजूद थी, लेकिन घायलों को समय से अस्पताल नहीं लेकर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली में एसआई सुनील सिंह का घेराव किया। इस दौरान एसआई को डीजीपी को संबोधित पत्र दिया। पत्र में आरोप है कि शुक्रवार को मोहल्ला केशवनगर निवासी पर्यावरण मित्र आदर्श कुमार उर्फ सन्नी अपने दोस्त राजीव कॉलोनी निवासी अभिषेक के साथ स्कूटी पर सवार होकर रामनगर से बाजपुर की ओर आ रहे थे कि वहां पर एक कार चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनो गंभीर घायल हो गए और सड़क पर ही तड़पते रहे। आरोप लगाया कि वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और पुलिस का 112 वाहन भी मौजूद था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया और तड़पने दिया। इस कारण एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस कृत्य से मित्र पुलिस की छवि धूमिल हुई है। आरोपियों पर लोगों ने डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है। यहां पर रमेश ठेकेदार, अनिल वाल्मीकि, यशपाल राजहंस, जौनी राजहंस, विकल कुमार, रवि राजहंस, प्रेम यादव, जयपाल सिंह, विशाल वाल्मीकि, रंजीत पासी, राहुल आदि मौजूद रहे।
पुलिस पर लगान वाले सभी आरोप निराधार हैं। जब 112 पर सूचना आई तब मैं हल्द्वानी से आ रहा था और मैं खुद मौके पर पहुंचा था लेकिन पुलिस तब तक घायलों को अस्पताल ले गई थी।     -भूपेंद्र भंडारी, सीओ रामनगर