पुलिस ने वसूला दो लाख 70 हजार का जुर्माना

देहरादून। मकान मालिकों के द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर पुलिस सख्त हो गई है। कोतवाली एवं कैंट इलाके में अभियान चलाकर 27 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर दो लाख 70 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कोतवाली रितेश शाह एवं कैंट ऐश्वर्यपाल ने टीमों के साथ अभियान चलाया। कोतवाली नगर व कैंट क्षेत्र के लगते हुए बिंदाल पुल और बिंदाल बस्ती क्षेत्र मे किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। अलसुबह साढ़े चार बजे पुलिस को ब्रीफ किया गया। जिसके बाद कोतवाली नगर, कोतवाली कैंट, महिला पीएससी, पुरुष पीएसी, चीता द्वारा कार्रवाई की गई। छह टीमों ने 180 मकान मालिकों के यहां जांच की। जिसमें 27 मकान मालिकों के किराये का सत्यापन नहीं कराया गया था। उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। कुल 27 मकान मालिकों से दो लाख 70 हजार जुर्माना वसूला गया।


Exit mobile version