11/12/2023
पुलिस ने स्मेक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

चम्पावत(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर आपरेशन क्रेक डाउन के तहत पुलिस द्वारा झेत्र में लगातार नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में चेकिंग के दौरान देशीफार्म रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर दिनेश कठायत पुत्र इन्द्र बहादुर कठायत निवासी महेन्द्र नगर ज़िला कंचनपुर नेपाल को 03.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण,उ0नि0 जितेंद्र सिंह बिष्ट,कांस्टेबल दिलीप कुमार व रविन्द्र बर्मन शामिल थे।