पुलिस ने चलाया पछुवादून क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान

विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। विकासनगर, सहसपुर और कालसी थाना पुलिस ने दवा, स्टेशनरी विक्रेताओं, व्यापारियों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गोष्ठियां आयोजित कर जागरूक किया। व्यापारियों और छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कोतवाली विकासनगर पर क्षेत्र के कैमिस्ट संचालकों, व्यापारी बंधुओं के साथ नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने सभी को नशे के विरुद्ध पुलिस, मेडिकल संचालकों को शपथ दिलाई गई। पुलिस ने सेंट मैरी स्कूल विकास नगर, इनफील्ड स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल ढालीपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डाकपत्थर, विकासनगर के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के नशा मुक्त अभियान के दृष्टिगत नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया और नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौर द्वारा क्षेत्र के कैमिस्ट संचालकों, हार्डवेयर संचालकों, स्टेशनरी, और ज्वेलरी शॉप संचालकों की एक संयुक्त गोष्ठी कर ड्रग्स मुक्त देवभूमि अभियान में अपना अपना सहयोग प्रदान करने तथा अपने अपने क्षेत्र से ड्रग्स का उन्मूलन करने को उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों को अवगत कराया गया। साथ ही सभी को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गयी। थाना सहसपुर में थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने गोष्ठी आयोजित कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version